पंजाब में गहराया बाढ़ का खतरा : सतलुज में बढ़ा पानी का स्तर, 6 जिलों में स्कूल बंद
न्यूज़ नेटवर्क 26 अगस्त (ब्यूरो) : पिछले कुछ दिनों से पंजाब भर में लगातार पड़ रही बारिश के चलते बाढ़ कि स्थिति बन गई है। वहीँ हिमाचल प्रदेश के सात साथ जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का असर अब पंजाब में भी साफ दिख रहा है। रणजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे रावी और सतलुज नदियों में पानी का स्तर अब बढ़ गया है।
रावी नदी का खौफनाक वीडियो, 1988 का टूटा रिकॉर्ड, खतरे में पंजाब, देखें जलस्तर
वहीँ पठानकोट और गुरदासपुर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गुरदासपुर के मकौड़ा पत्तन क्षेत्र के 7 गांवों का इस पानी के कारण संपर्क टूट चुका है। वहीं सुलतानपुर लोधी के आहली कलां गांव में बांध टूटने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।
भाखड़ा डैम से छोड़े गए 1 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी के कारण सतलुज नदी उफान पर है और कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट करवा कर लोगों को ऊंची जगहों पर जाने की अपील भी करवाई जा रही है।
वहीँ दूसरी और हरीके हेडवर्क्स से छोड़े गए पानी का असर तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में देखने को मिला। हालात को देखते हुए आदेशों पर जालंधर, कपूरथला, पठानकोट और गुरदासपुर के साथ-साथ अमृतसर के अजनाला और रइया ब्लॉकों के स्कूलों को आज बंद रखा गया हैं। फाजिल्का के 20 बाढ़ प्रभावित गांवों के स्कूल अगली सूचना तक बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने पंजाब के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट दिया गया है।


