(बृजेश शर्मा) : चक्की दरिया पर बना कई साल पुराना रेलवे पुल का एक पिलर टूटा,पुल के तीन पिलरों की रेलवे लाइन लटकी हवा में ,चक्की दरिया में पहाड़ों से आ रहे तेज पानी के कारण हुआ पुल डैमेज, पंजाब हिमाचल नैरोगेज रेलवे संपर्क पूरी तरह टूटा, पिछले कई दिनों से नहीं चलाई जा रही थी।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
पंजाब हिमाचल ट्रेन, पठानकोट से पंजाब को कांगड़ा जोगिंदर नगर हिमाचल को जोड़ता था। यह रेलवे पुल, पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की दरिया पर बना नैरोगेज रेलवे पुल जो कि अब तेज हो रही बरसात के कारण चक्की दरिया की भेंट चढ़ गया है पहाड़ों में हो रही तेज बारिश के कारण चक्की दरिया पूरे उफान पर है जिसके कारण पंजाब के पठानकोट और हिमाचल के कांगड़ा जोगेंद्रनगर को जोड़ने वाली नैरोगेज रेलवे लाइन जिसके 3 पीलर कुछ दिन पहले ही अपनी जगह से खिसके गए थे। जिसके कारण रेलवे विभाग की ओर से नैरोगेज रेलवे लाइन पर चलने वाली ट्रेन को बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसके एक पिलर पूरी था डैमेज और 2 को भी नुकसान होने के कारण रेलवे लाइन हवा में लटक रही है जिसके कारण अब आने वाले ना जाने कितने महीनों तक पंजाब और हिमाचल का रेलवे संपर्क टूटा रहेगा इस बात की पुष्टि अभी विभाग की ओर से नहीं की गई है।
नैरोगेज रेलवे लाइन का यह पुल चक्की दरिया पर बना हुआ था के टूटने के कारण पंजाब हिमाचल के लोगों को अब आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ट्रेन का किराया कम होने के कारण लोगों को काफी सहूलियत थी और ज्यादातर व्यापार भी इसी रास्ते से होता था लेकिन अब लोगों को ज्यादा पैसे खर्च कर बसों में सफर करना पड़ेगा यह कहना है स्थानीय लोगों का स्थानीय लोगों ने कहा कि यह आज सुबह 6:00 बजे क्षतिग्रस्त हुआ है क्योंकि चक्की दरिया में पानी का तेज बहाव आया जिस कारण इसके पहले 3 पीलर डैमेज हो चुके हैं और रेलवे लाइन हवा में लटक रही है