जालंधर 27 जुलाई (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स, ग्रीन मॉडल टाऊन व लोहारां कैम्पस के एलकेजी के नन्हे विद्यार्थियों ने विवेशियस वाइब्रेंस के तहत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पारिवारिक रिश्तों की मज़बूती तथा जीवन में उनके महत्व का संदेश देकर सभी का दिल जीत लिया। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफ़ीसर (एसई) राजीव जोशी ने इनोसेंट हार्ट्स, ग्रीन मॉडल टाऊन में मुख्यातिथि की भूमिका निभाई।
सुरेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में आए। इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर के डायरेक्टर डॉ. रोहन बौरी भी उपस्थित थे। लोहारां कैम्पस में सवलीन कौर मुख्यातिथि के रूप में पधारीं। रंगारंग कार्यक्रम का थीम एवं मैसेज बहुत सुन्दर था।
बच्चों ने गीत व नृत्य के माध्यम से पारिवारिक रिश्तों व आपसी रिश्तों की मजबूती को बख़ूबी प्रस्तुत किया। मंच संचालन स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों ने किया। सबसे पहले विद्यार्थियों ने अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया तत्पश्चात माँ सरस्वती के मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित किया गया।
बच्चों द्वारा कोरियोग्राफी प्रस्तुत की गई, जिसमें माता-पिता, भाई-बहन, दोस्तों और शिक्षकों के साथ रिश्तों के महत्व और गहरे संबंध को दर्शाया गया। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किया।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक गीत एवं नृत्य की अभिभावकों द्वारा सराहना की गई। ‘वी आर द फैमिली’ कोरियोग्राफी आकर्षण का केंद्र रही। ग्रीन मॉडल टाऊन के मुख्यातिथि राजीव जोशी व विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र कुमार तथा लोहारां में सवलीन कौर ने छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों के आत्मविश्वास,उनके जज़्बे की खूब सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनुप बौरी द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाऊन) ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल शालू सहगल (लोहारां) ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।