जालंधर 11 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान के तहत आज स्पेशल सेल की टीम द्वारा हीरोइन के साथ पति पत्नी को काबू किया है।
जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि फगवाड़ा रोड पर स्पेशल सेल की ओर से नाकाबंदी की हुई थी। की तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया। इसके बाद उनकी जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 310 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। रिश्ते में यह दोनों पति-पत्नी है। आरोपियों की पहचान बुल्ला और उसकी पत्नी हरप्रीत कौर उर्फ प्रीति के रूप में हुई है।
एसीपी ने बताया कि बुल्ला पर पहले भी एनडीपीएस के मामले दर्ज है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
