जालंधर : शादी समारोह में हंगामा, बिन बुलाए पहुंचे पुलिस मुलाजिम

जालंधर 29 जुलाई (ब्यूरो) : जालंधर होशियारपुर रोड पर जंडू सिंघा के पास स्थित एलिसियम ग्रैंड रिसोर्ट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि वीडियो बनाने वाले के अनुसार उक्त रिसॉर्ट में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम चल रहा था। जहाँ पर सिक्योरिटी के लिए आए पुलिस मुलाजिम ने शराब पी कर वहां पर खूब हंगामा किया है, और पार्टी में मौजूद मेहमानों के साथ भी बदसलूकी की।

उक्त वीडियो शनिवार की रात की बताई जा रही है। वीडियो बनाने वाले ने आरोप लगाया कि मुलाजिम ने लड़की के पिता को धक्का भी मारा है। जिसके बाद वहां पर इस बात को लेकर खूब हंगामा हुआ।

 

इसी संबंध में थाना पतारा के एसएचओ बलजीत सिंह से बात कि गई तों उन्होंने कहा कि शिवसेना का फंक्शन था। जिसके लिए सिक्योरिटी के लिए टीम भेजी थी। लेकिन ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है और ना ही कोई शिकायत आई है।

वही वीडियो मे दिखाई दे रहा है कि जालंधर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा भी वहां उस कार्यक्रम में मौजूद थे। जिसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए एस एस पी को फोन कर पुलिस मुलाजिमो की ओर सें शराब पीने की बात बता रहे है व मुलाजिम पर एक्शन लेने की बात कह रहे है। इस संबध मे पुलिस के आला अधिकारियो का कोई ब्यान सामने नहीं आया, जैसे ही कोई ब्यान आता है उसे प्रमुखता सें छापा जाएगा।
हालांकि वीडियो मे मुलाजिम किसी भी तरह की शराब पीने की बात सें इंकार कर रहै है व कह रहे है की वह रोटी खाने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *