जालन्धर : ढिल्लों ब्रदर्स के घर पहुंचे मजीठिया,कहा डिसमिस इंस्पेक्टर नवदीप को बचा रहे विधायक अरोड़ा,इसपर विधायक ने क्या कहा,पढ़े

जालन्धर 9 सितंबर (ब्यूरो) : अगस्त महीने में ग्रीन पार्क के रहने वाले ढिल्लों भाइयो ने थाना एक में तैनात प्रभारी नवदीप सिंह अन्य पुलिस मुलाजमो से परेशान होकर गोविंद बाल साहब की दरिया में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद दोनों भाइयों में से एक भाई जशनबीर की लाश मिलने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और अन्य पर मुकदमा दर्ज कर दिया था साथ ही इसके थाना पर प्रभारी नवदीप सिंह को डिस्मिस भी कर दिया था।

ढिल्लों परिवार के पास पहुंचे विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया है एक डिसमिस हुए थाना प्रभारी को 80000 के करीब मुलायम अभी तक ढूंढ नहीं पाए हैं इस सब के पीछे सरकार उसे इंस्पेक्टर का साथ दे रही है साथ ही साथ जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा भी उसे थाना प्रभारी की पूरी सपोर्ट कर रहा है।मजीठिया ने यह भी कहा कि नवदीप को डिसमिस कर दिया है। लेकिन अभी तक बाकियों को डिसमिस नही किया गया।

मजीठिया मामले को राजनीतिक रंग दे रहे है : रमन अरोड़ा

वहीं दूसरी और आप के सेंट्रल हल्के के विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मजीठिया इस मामले को राजनीतिक रूप दे रहे है। उन्होंने कभी भी इंस्पेक्टर नवदीप को बचाने की कोशिश नही की है। जहां एक परिवार के दो बच्चे चले गए है। वहीं मजीठिया जैसे नेता इसपर राजनीति कर रहे है। इस मामले में सीएम मान ने तुरंत एक्शन लेते हुए नवदीप को डिसमिस कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *