जालंधर 8 दिसंबर (ब्यूरो) : कड़ाके की ठंड का चोर लुटेरे भी जमकर फायदा उठा रहे हैं। रविवार देर रात जालंधर के गदाईपुर इलाके में स्थित ज्वेलरी की दो दुकानों पर चोरों ने धावा बोल दिया। करीब 7 से 8 चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान लूटकर फरार हो गए।
चोरों अमित ज्वेलर्स और श्रीनाथ ज्वेलर्स को निशाना बनाया है। जानकारी देते हुए दोनों दुकान के मालिकों ने बताया कि रात करीब 2 से 3 बजे के बीच में यह 7 से 8 कर दाखिल हुए हैं इसके बाद यह चोरों ने पहले श्रीनाथ ज्वेलर्स की दुकान से चांदी व सोने के गहनों को चुराया है।
वहीं इसके बाद अमित ज्वेलर्स में कर दाखिल हुए और वहां से सामान चुराने के साथ-साथ ज्वेलरी बॉक्स को भी साथ ले गए इसके बाद उन्होंने पीछे नहर में उसे बॉक्स को फेंक दिया।
सोमवार को दिन चढ़ते ही जब इलाके के लोगों ने दुकान के ताले टूटे हुए देखे तो दुकानदारों को इस बारे में सूचित किया। दुकानों के मालिकों ने मौके पर पहुंचे इसकी सूचना पुलिस को दी।
थाना 8 की पुलिस ने मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल शुरू कर दी है और सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर और उपयोग की पहचान करनी शुरू कर दी है।