जालंधर के इस फ्लाईओवर पर भिड़ीं दो बसें और ट्रक, सड़क पर गिरे गैस सिलेंडर, बड़ा हादसा टला, देखें वीडियो

CRIME Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर के इस फ्लाईओवर पर भिड़ीं दो बसें और ट्रक, सड़क पर गिरे गैस सिलेंडर, बड़ा हादसा टला, देखें वीडियो

जालंधर 22 दिसंबर (सुखविंदर बग्गा) : धुंध के कारण जालंधर-लुधियाना हाईवे पर पीएपी चौक से पीछे इंडियन ऑयल डिपो के पास सोमवार सुबह करीब सात बजे सड़क हादसा हो गया। फ्लाईओवर पर चढ़ते समय ट्रक की चपेट में एक सरकारी और एक निजी बस सहित दो बसें आ गईं। हादसे के बाद दोनों बसें और ट्रक बीच सड़क पर क्षतिग्रस्त हालत में रुक गए, जिससे यातायात बाधित हो गया।

गनीमत रही कि हादसे के दौरान ट्रक में लदे गैस सिलेंडर सड़क पर गिर गए, लेकिन उनमें विस्फोट नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल डिपो से गैस सिलेंडर लोड कर ट्रक चालक फ्लाईओवर की ओर जा रहा था। इसी दौरान धुंध के कारण पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो-1 की बस चालक को ट्रक का सही अंदाजा नहीं लग पाया और बस ट्रक से टकरा गई।

इसके तुरंत बाद पीछे से आ रही नरवाल ट्रांसपोर्ट की बस भी रोडवेज बस से जा टकराई। हादसे के समय दोनों बसों में सवारियों की संख्या कम थी। इस दुर्घटना में पंजाब रोडवेज के दो अधिकारियों को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *