Tariff War के बीच Trump का बड़ा फैसला, Sergio Gor होंगे India में America के नए Ambassador
न्यूज़ नेटवर्क 23 अगस्त (ब्यूरो) : भारत और अमेरिका के बीच चल रहे Tariff War के बीच President Donald Trump ने एक बड़ा कदम उठाते हुए Sargio Gor को India में America का अगला Ambassador नियुक्त किया है। इसके साथ ही गोर को दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
Trump ने यह घोषणा अपने Social media प्लेटफॉर्म लिखा
मुझे खुशी है कि Sargio Gor को भारत में American Ambassador और दक्षिण व मध्य एशियाई मामलों का विशेष दूत नियुक्त कर रहा हूं। सर्जियो और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में 4,000 से अधिक America First Patriots की नियुक्ति कर हमारे एजेंडे को आगे बढ़ाया है। वे अमेरिका को फिर से महान बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
ट्रंप के हमेशा ही भरोसेमंद सहयोगी रहे हैं गोर
Sargio Gor लंबे समय से Trump Family के करीबी सहयोगी माने जाते हैं। उन्होंने Donald Trump Junior के साथ Winning Team Publishing की सह-स्थापना की थी, जिसके तहत President Trump की दो किताबें प्रकाशित हुईं। इसके अलावा वे Trump के चुनाव अभियानों का समर्थन करने वाले सबसे बड़े सुपर पीएसी में से एक का संचालन भी कर चुके हैं। Trump ने Gor की तारीफ करते हुए कहा –
सर्जियो एक बेहतरीन दोस्त और सहयोगी हैं, जो चुनावी अभियानों से लेकर प्रकाशन तक हर मोर्चे पर साथ रहे। वे भारत जैसे महत्वपूर्ण देश के लिए शानदार राजदूत साबित होंगे।
क्या है सर्जियो गोर की प्रतिक्रिया
भारत के लिए राजदूत नामित होने पर सर्जियो गोर ने X पर लिखा कि अमेरिका का भारत में प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा। President Trump के भरोसे के लिए मैं आभारी हूं। यह मेरे करियर का ऐतिहासिक क्षण है।
इस मामले में ट्रंप प्रशासन में निभाई अहम भूमिका
गोर ने ट्रंप प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्तियों की प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका निभाई। हाल ही में वे नासा प्रमुख पद के लिए अरबपति जेरेड इसाकमैन के नामांकन की प्रक्रिया का भी हिस्सा रहे। उन्हें ऐसे रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने प्रशासनिक ढांचे को ट्रंप के विज़न के अनुरूप ढालने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।



