भीषण सड़क हादसा : ट्रक-ऑटो की टक्कर में 8 की मौत, कई घायल

Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

भीषण सड़क हादसा : ट्रक-ऑटो की टक्कर में 8 की मौत, कई घायल

न्यूज़ नेटवर्क 23 अगस्त (ब्यूरो) : शनिवार सुबह पटना जिले के दनियावां में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नालंदा के रेरी मलमा गांव से फतुहां गंगा स्नान के लिए जा रहे लोगों से भरे एक ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे तक उड़ गए। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में सात महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज पटना में चल रहा है।

हादसे के बाद ट्रक चालक हुआ फरार

ऑटो और टक्कर के बाद ट्रक चालक अपना ट्रक को मोके पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा।

गुस्से में ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

घटना के बाद ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया और आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग रखी। मौके पर पटना सिटी SDM और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 1-1 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। वहीँ प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये तात्कालिक सहायता दी है। पोस्टमार्टम के बाद शेष मुआवजे की राशि नालंदा जिला प्रशासन देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *