जालन्धर 3 नवम्बर (एस. एस) : जालंधर में करीब 8 महीना से शहर के सभी वार्ड बिना पार्षदों के और जालंधर शहर बिना मेयर के समस्याओं से भरा हुआ है। कहीं सीवरेज जाम की समस्या कहीं टूटी सड़कों की समस्या ऐसे ही अनेकों समस्याएं जो कि हर वार्ड में रोजाना ही लोगों को आ रही है। इसी समस्याओं के चलते आज वार्ड नंबर 70 में सीवरेज जाम की समस्या को लेकर रामनगर के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं।
गली में सीवरेज जाम होने के कारण वहां पर जमा पानी इतना बदबूदार है कि वहां पर खड़े होना भी मुश्किल हुआ पड़ा है। जो लोग वहां पर रह रहे हैं उन्होंने कहा कि हमें तो हमेशा नाक बंद करके ही घर में रहना पड़ता है। इलाके के लोगों ने बताया कि यह समस्या काफी पुरानी है। लेकिन हर बार इस समस्या का समाधान होता तो है। लेकिन इस समस्या को जड़ से नष्ट नहीं किया जा रहा है।
हर बार वहां पर नगर निगम के कर्मचारी आते हैं और गठन को खोलकर उससे पानी को चला कर देते हैं लेकिन करीब 10 दिनों बाद फिर सीवरेज जाम हो जाते हैं और गलियों में पानी भर जाता है।
इलाके के लोगों का कहना है कि इस समस्या का समाधान जड़ से खत्म होना चाहिए जिसके लिए नगर निगम को यहां पर सुपर सक्षम मशीन के जरिये सभी सिवरजो में से घर को निकालना चाहिए तभी इस समस्या का समाधान हो सकता है।
इस समस्या को लेकर आज इलाके के लोग समाजसेविका व भाजपा नेत्री नीलम सोढ़ी के पास पहुंचे। इसके बाद नीलम ने इलाका निवासियों के साथ जाकर समस्या देखी और उन्होंने कहा कि इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए नगर निगम को सुपर सक्षम मशीन का सहारा लेना चाहिए।
इलाके के लोगों ने दादा कॉलोनी स्थित नगर निगम के ऑफिस में जाकर जब कंप्लीट की तब वहां पर आज शुक्रवार को नगर निगम के मुलाजिम वहां पर पहुंचे और गली में लगे गटरो की सफाई भी कर रहे हैं।
इलाका निवासियों ने कहा की नगर निगम के मुलाजिम सीवरेज की इस समस्या को हल तो कर देते है। लेकिन दोबारा से फिर वही हाल हो जाता है। इस समस्या को जड़ से खत्म नहीं कर रहे।
इस मौके पर इलाका निवासी जसविंदर कुमार, लाडी, हर्ष जस्सी, रूपलाल, गोरा, करण, कमला, महेंद्र कौर, संदीप कौर, पिंकी, रेशम कौर, तृप्ता, संतोष, परमजीत कौर अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।