जालंधर लुधियाना नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी तेज रफ्तार PunBus का कहर, टिप्पर को मारी टक्कर, देखें वीडियो
जालंधर 27 दिसंबर (ब्यूरो) : जालंधर में घने कोहरे के बीच एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। आज सुबह हाईवे पर रॉयल होटल के पास सवारियों से भरी पनबस ने आगे चल रहे टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक घायल हो गया, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार सुनाई दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बस चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं एक कार को भी इस टक्कर में नुकसान पहुंचा है।
टिप्पर चालक भूपिंदर सिंह ने बताया कि वह सामान्य गति से हाईवे पर चल रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार पनबस ने टक्कर मार दी। उन्हें इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया गया, ताकि यातायात बाधित न हो।
मौके पर मौजूद एएसआई मक्खन सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। यात्रियों ने भी उसे कई बार धीमी गति से बस चलाने की चेतावनी दी थी। पुलिस के अनुसार बस की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी। घने कोहरे और तेज स्पीड के चलते यह हादसा हुआ।
हादसे में बस चालक के पैर में चोट आई है और उसे जौहल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में टिप्पर चालक की कोई गलती नहीं पाई गई है। जांच पूरी होने के बाद बस चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बस चालकों से कोहरे के मौसम में विशेष सावधानी बरतने और सीमित गति में वाहन चलाने की अपील की है।


