न्यूज नेटवर्क 22 मार्च (ब्यूरो) : सड़क पर कोई भी कार या अन्य चार पहिया वाहन के पीछे अक्सर देखा होगा कि मोटरसाइकिल सवार ठीक उनके पीछे अपनी बाइक को चलाता है। लेकिन कई बार यह खतरा भी बन जाता है। ऐसी एक वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है।
जिसमें देखा जा सकता है कि कोई एक शख्स जहां सड़क धसने के बाद सड़क में पड़े खड्डे की वीडियो बना रहा होता है। कि जैसे ही पहले एक e रिक्शा फिर कार गुजरती है। जिसके पीछे एक मोटरसाइकिल सवार आया वो सीधा मोटरसाइकिल सहित उक्त खड़े में गिर गया। जिसको लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। यह जो वीडियो है वह मोगा की बताई जा रही है।
मोटरसाइकिल चलाने वाले हमेशा चलाते समय ध्यान रखें कि कार के बिल्कुल पीछे साथ लगाकर कार को न चलाए। अन्यथा ऐसा हादसा कभी भी किसी के साथ हो सकता है।
