हादसे में बुझी जिंदगियाँ, और मौके पर चोरों ने लूट ली इंसानियत,पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 3 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब के लुधियाना से चोरों की शर्मनाक हरकत सामने आई है। चोर मृतकों के शवों से सोने के कीमती गहने और नकदी चोरी करके फरार हो गए। बीते दिन बेटी की डोली छोड़कर सरहिंद वापस लौटते समय ट्राले से कार की टक्कर होने पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में माता-पिता सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।
हादसे के तुरंत बाद कुछ मौके का फायदा उठाने वाले लोगों ने मृतकों के शवों से गहने और नकदी चोरी कर इंसानियत को शर्मसार करने वाला काम किया। मृतकों के गले से हार, मुद्रियां, कड़े, एक एप्पल वॉच, कुल मिलाकर 15 तोले सोना, 3 लाख रुपये नकद और शादी में मिले करीब 2 लाख रुपये के शगुन समेत पूरा सामान नोसाराबाज लोग ले गए।
जानकारी के अनुसार लुधियाना के स्टैलोन मैनोर पैलेस में शादी के बाद लड़की गजल की डोली जालंधर के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान उसके माता-पिता और परिवार के कुछ सदस्य एक इनोवा क्रिस्टा में सरहिंद वापस आ रहे थे। तेज रफ्तार इनोवा की ट्रक से टक्कर हो गई। यह हादसा गांव खाकट में जैदी फैब्रिक्स लिमिटेड के पास हुआ, जब आगे जा रहे ट्रक RJ20GB-3704 ने अचानक ब्रेक लगा दी।
तेज रफ्तार में चल रही इनोवा ट्रक के पीछे सीधे जा टकराई और कई मीटर तक घिसटती रही। कार में लड़की के माता-पिता और अन्य रिश्तेदार सवार थे। टक्कर के दौरान अशोक नंदा, किरण नंदा और रेनू बाला को अस्पताल ले जाते समय मृत घोषित कर दिया गया। मोहन कुमार नंदा और शर्मीली नंदा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है।
लड़की की पालकी के लाडोवाल पहुंचने पर परिवार को इस हादसे की जानकारी दी गई। जैसे ही खबर मिली, डोली तुरंत जालंधर से सरहिंद की ओर लौट गई। शादी वाला घर मातम में बदल गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


