जालंधर 28 मार्च (ब्यूरो) : शुक्रवार को जालंधर नगर निगम की तहबाजारी विभाग एक बार फिर कार्रवाई करने निकली। तहबाजारी टीम को देख हड़कंप मच गया। जिसके चलते जब टीम भगवान वाल्मीकि चौक से जब उन्होंने सामान उठाना शुरू किया तो अंदर रैनक बाजार से होते हुए जब शेखा बाजार तक पहुंची तो दुकानदार अपना सामान उठाकर अन्दर की और करने लगे। लेकिन इसके बावजूद भी टीम द्वारा कई जगह से समान को जब्त किया गया है। पहुंचे तब तक दुकानदारों ने अपना सामान पहले से ही उठाना शुरू कर दिया था।
जानकारी देते हुए तहबाजारी विभाग के सुप्रीडेंट अश्विनी गिल ने बताया कि पिछले कुछ समय से बाजारों में अवैध रूप से दुकानों के बाहर सामान रखकर सड़कों पर किए गए कब्जों को लेकर मीटिंग की गई थी।
दुकानदारों को कई बार नोटिस भी जारी किए गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी दुकानदार सामान को बाहर ही रखते थे। इसके बाद आज एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। आज कुछ सामान उठाया गया है। इसके बाद जल्द ही अब दुकान तारों के जो चालान काटे जाएंगे उसका भुगतान अब दुकानदार को अदालत में भुगतना होगा। इसके साथ ही जमाने की फीस भी बढ़ाई जाएगी।
