जालन्धर 21 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार आए दिन पंजाब पुलिस को नशा खत्म करने के लिए निर्देश जारी करती है।
जिसके बाद पंजाब पुलिस भी हमेशा जगह जगह सर्च अभियान चलती रहती है। वही आज जहां पुलिस कमिश्नर अपने आला अधिकारियों और पुलिस फोर्स के साथ नशे का गढ़ कहां जाने वाला काजी मंडी में सर्च अभियान चला रहे थे। जिस दौरान एक तरफ नशों को रोकने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर जालंधर के गांधी कैंप में रहने वाले इलाका निवासियों ने नशे के टीके लगा रहे तीन युवकों को जब पकड़ा गया। तो वहां से एक युवक भागने में कामयाब हो गया जबकि दो युवकों को इलाके के लोगों ने पकड़ लिया। जिनके पास से नशे के इंजेक्शन भी मिले हैं। दिल को पकड़कर इलाका निवासियों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी देते हुए इलाका निवासी ने बताया कि यहां पर आए दिन नशे को लेकर युवक वहां पर आते हैं, और नशा करके यहां से फरार हो जाते हैं। इलाका निवासियों ने कहा कि यहां भारी मात्रा में नशा बिकता है इसके बारे में पुलिस को भी सब पता है। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती। युवक यहां पर नशा करते हैं जिसके कारण यहां से महिलाओं का निकलना भी रात के समय में बहुत मुश्किल हुआ पड़ा है। अब इन युवकों को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।