जालंधर 7 अप्रैल (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर हरदयाल नगर के पास कुछ दिनों से शराब के ठेके को बंद करने को लेकर इलाका निवासी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और ठेके मालिकों ने शराब के ठेके को वहां से हटवा कर 100 मीटर पहले खोलने का फैसला लिया।
तो वहां भी इलाका निवासी ठेका खुलने का विरोध करने लगे। तो ठेके के करिंदों और इलाका निवासियों में बहस बाजी शुरू हो गई और प्रदर्शनकारी में मौजूद एक महिला ने ठेके के करिंदों पर पुलिस के सामने थप्पड़ मारने के आरोप लगाया है।
लोगों ने जब इसका विरोध किया,तो ठेके के करिंदे मौके से भाग गए इलाका निवासियों ने बताया कि कुछ ही दूरी पर शिव मंदिर भी है। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक केडी भंडारी मौके पर पहुंचे और इलाका निवासियों के साथ प्रदर्शन किया।
केडी भंडारी ने बताया कि वह इलाका निवासियों के साथ खड़े हैं और इसकी शिकायत पुलिस और जालंधर के डीसी को दी जाएगी इस मौके पर आशा देवी, गीता, कुलवंत कौर ,सुरजीत कौर, नीलम, कमलेश, तरसेम सिंह ,मोहित ,निकका पंडित, हेमंत बाबा के अलावा भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।
