जालंधर 24 मार्च (ब्यूरो) : रविवार 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर लायल बॉक्सिंग क्लब और रगड़ जिम की और से मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन की शुरुआत जालंधर के डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने है झंडी देकर किया। इस मैराथन में बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।
जानकारी देते हुए नमनबीर सिंह ने बताया कि आज शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस को लेकर यह मैराथन का आयोजन किया गया है। मैराथन करवाने का हमारा मकसद और लोगों को संदेश है कि लोग नशों से दूर रहे।
वहीं दूसरी और कनवीनर कौर ने कहा कि आज इस मैराथन के साथ साथ बच्चों को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव द्वारा दी गई कुर्बानियों ने बारे में जागरूक करवाया। इसके साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी सेहत की और ध्यान देने का संदेश भी दिया गया।
