नेशनल हाइवे पर जोरदार धमाके से मचा हड़कंप,सेबों से भरा ट्रक पलटा,देखें वीडियो
न्यूज़ नेटवर्क २१ नवंबर (ब्यूरो) : जालंधर-दिल्ली हाईवे पर गोराया के पास देर रात अचानक तेज धमाका सुनाई दिया, जिससे आसपास मौजूद लोग घबरा गए और बाहर निकल आए। मौके पर पता चला कि एक ट्रक का टायर फटने से वाहन संतुलन खो बैठा और सड़क पर पलट गया। रात करीब 1 बजे हादसे के बाद ढाबा मालिक और राहगीर तुरंत ट्रक चालक की मदद के लिए पहुंच गए और पुलिस को फोन किया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर हाईवे पर फैली सेब की पेटियां हटवाईं। ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा कर ट्रैफिक धीरे-धीरे चलवाया गया। हादसे की जांच गोराया थाने के ड्यूटी अफसर सुरिंदर कुमार को सौंपी गई है।
ट्रक में करीब 500 पेटियां सेब की लदी थीं, जिनमें से लगभग 150 पेटियां सड़क पर बिखर गईं। कई पेटियां फटने से सेब भी इधर-उधर गिरे हुए मिले, लेकिन किसी ने भी लूटखसोट नहीं की। लोगों ने चालक का पूरा साथ दिया और टायर बदलवाने से लेकर सेब की पेटियां वापस लादने तक हर मदद की।
गोराया पुलिस ने बताया कि मिश्री ढाबा से रात को कॉल मिली थी कि सेब से भरा ट्रक (नंबर JK-08-Q-8112) पलट गया है और हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हो रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लेन को चालू कर दिया, जबकि एक लेन को साफ करवाने का काम जारी है। हादसा टायर फटने के कारण हुआ और चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया। यह ट्रक हरियाणा के भिवानी की ओर जा रहा था। ट्रक मालिक और मंडी आढ़तियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।


