ऑटो का इंतज़ार कर रही थीं दो बहनें, मौत बनकर आ गई थार
न्यूज़ नेटवर्क 16 अक्टूबर (ब्यूरो) : वीरवार को चंडीगढ़ में एक काले रंग की थार उस समय कहर बन कर उस समय आई। जब कॉलेज के बहार चंडीगढ़ में वीरवार दोपहर एक तेज़ रफ़्तार काले रंग की थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी दो बहनों को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय सोजेफ़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन ईशा (24) गंभीर रूप से घायल है और सेक्टर-32 के अस्पताल में भर्ती है।
हादसा सेक्टर 46 में दोपहर करीब 3 बजे हुआ। दोनों बहनें कॉलेज के बाहर सड़क किनारे ऑटो का इंतज़ार कर रही थीं, तभी अचानक तेज़ रफ़्तार थार आकर उन्हें टक्कर मार गई। राहगीरों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुँचाया,जहाँ डॉक्टरों ने सोजेफ़ को मृत घोषित कर दिया।
मृतक सोजेफ़ बुडैल क्षेत्र की रहने वाली थी और सेक्टर-46 स्थित देव समाज कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी। उसकी बड़ी बहन ईशा ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी।
पिता ने बताया कि परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल चंडीगढ़ में रह रहा है। उनके तीन बच्चे हैं — दो बेटियां और एक छोटा बेटा। पुलिस जांच में सामने आया कि जिस थार से हादसा हुआ, वह चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन नंबर की थी और सैक्टर-21 पते पर रजिस्टर्ड है। लेकिन जब पुलिस वहाँ पहुँची, तो पता चला कि घर बिक चुका है और आरोपी अब वहाँ नहीं रहता।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। मामला सैक्टर-34 थाना पुलिस के पास दर्ज है।


