Thailand Train Accident : निर्माण कार्य बना हादसे की वजह, पढ़े
न्यूज नेटवर्क 14 जनवरी (ब्यूरो) : थाईलैंड में एक भीषण रेल हादसा सामने आया है। राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से की ओर जा रही एक यात्री ट्रेन पर निर्माणाधीन साइट की क्रेन गिरने से ट्रेन पटरी से उतर गई। इस दर्दनाक हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
यह दुर्घटना बुधवार सुबह थाईलैंड के सिखियो जिले में हुई, जो बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर दूर स्थित है। हादसे के समय ट्रेन उबोन रतचथानी प्रांत की ओर जा रही थी।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चल रहा था। उसी दौरान साइट पर लगी क्रेन अचानक असंतुलित होकर पटरी से गुजर रही ट्रेन पर गिर गई। क्रेन के गिरते ही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और आग भी लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। आग पर काबू पा लिया गया है और घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बचावकर्मी ट्रेन के क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाल रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन में कुल 195 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी, हालांकि हादसे के वक्त वास्तविक संख्या इससे अलग हो सकती है। थाईलैंड सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।


