पंजाब के इस जिले से दो आतंकी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, बड़े हमले की फिराक में थे आंतकी,पढ़े

CRIME Featured PUNJAB Uncategorized ZEE PUNJAB TV

पंजाब के इस जिले से दो आतंकी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, बड़े हमले की फिराक में थे आंतकी,पढ़े

न्यूज़ नवटवर्क 2 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरदासपुर में ग्रेनेड ब्लास्ट की साजिश रच रहे दो आतंकियों को सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आतंकियों ने 25 नवंबर की रात गुरदासपुर सिटी थाने के बाहर हुए ग्रेनेड हमले में भी भूमिका निभाई थी। उनके कब्जे से चीन निर्मित ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद हुई हैं।

डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित ISI-प्रायोजित गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी और उसके साथी ज़ीशान अख़्तर का हाथ था। इन्हें अमेरिका में बैठे अमनदीप सिंह उर्फ़ अमन पन्नू की मदद मिल रही थी, जो मूल रूप से गुरदासपुर का निवासी है और डोंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था। यह नेटवर्क पंजाब में स्थानीय युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए भर्ती करता था।

इस मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दिल्ली पुलिस के इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस ने भी कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को पकड़ा।

घटना वाले दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक स्कूटी पर पुराना शाला के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी घायल हुआ और दोनों को काबू कर लिया गया।

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान तलवाड़ा (होशियारपुर) के रहने वाले नवीन और कुश के रूप में हुई है। दोनों सोमवार रात किसी पुलिस इमारत पर ग्रेनेड हमला करने की योजना में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उनकी साजिश नाकाम कर दी। थाने पर हुए हमले के मामले में इनके दो साथी गुरदित्त सिंह (गुरदासपुर) और प्रदीप (होशियारपुर)—को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *