जालंधर 24 मार्च (ब्यूरो) : रविवार रात को जालंधर कपूरथला रोड पर स्थित हरियाणा डंप में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आंख की लपेट दूर से दिखाई दे रही थी। भयानक आज को देख रागनी तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
मौके पर दमकल विभाग ने पहुंच कर आग पर काबू करना शुरू कर दिया। आप इतनी ज्यादा थी कि उसे पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। आग काबू पाने के लिए 25 से अधिक गाड़िया लगी।
दमकल विभाग की कर्मियों का कहना है कि इससे अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शरारती अनसरों द्वारा कूड़े के डंप को आग लगाई गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। जालंधर की वरियाना डंप में लगी आग की सूचना जालंधर के मेयर वनीत धीर और डीएफओ जसवंत सिंह को दे दी गई है।
जिसके बाद मेयर वनीत धीर ने दमकल विभाग की अधिक से अधिक गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए है। सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी मिल रही है कि जालंधर शहर सहित आसपास के कस्बा नकोदर करतारपुर आदमपुर और कपूरथला जिले से भी दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच रही हैं।
