तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को मिली बम से उड़ाने की धमकी

CRIME Featured NATIONAL Religious ZEE PUNJAB TV

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को मिली बम से उड़ाने की धमकी

न्यूज नेटवर्क 9 सितंबर (ब्यूरो) : इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पटना के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा साहिब को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने बताया कि उन्हें ईमेल के जरिये यह धमकी मिली। जिसमें लिखा था कि गुरु लंगर कक्षों में आरडीएक्स (RDX) लगे हुए हैं। जल्द ही धमाका होने वाला है। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंच गई।

पटना पूर्व एसपी परिचय कुमार ने कहा कि ईमेल में लिखा था कि गुरुद्वारा परिसर में आरडीएक्स लगाए गए थे। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, “गुरुद्वारा परिसर में सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई और बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।” इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा, “प्रथम दृष्टया यह मेल फर्जी प्रतीत होता है। मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल इस मेल के सोर्स का पता लगाने में जुटा है।”

पुलिस ने की FIR दर्ज

पुलिस ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की तरफ से दी गई शिकायत के बाद चौक पुलिस स्टेशन में तुरंत एफआईआर दर्ज की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह धमकी एक धोखा साबित हुई है, लेकिन हम इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। हम किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमने जगह की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *