सतलुज नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की कर रहे अपील,पढ़े

Featured Popular PUNJAB ZEE PUNJAB TV

सतलुज नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की कर रहे अपील,पढ़े

न्यूज नेटवर्क 3 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। जिसको देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। क्योंकि पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।


संघेरा गाँव में सतलुज नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके कारण ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।

ऐसे में सतलुज नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जलस्तर रेड अलर्ट से भी ऊपर चला गया है। सतलुज नदी का जलस्तर कल रात से 3 फीट बढ़ गया है, जो गंभीर चिंता का विषय है। सतलुज नदी के उफान पर आने से कई जिलों में हालात और बिगड़ सकते हैं।

इतना ही नहीं घग्गर नदी भी खतरे के निशान तक पहुँच गई है, जिसके चलते पटियाला और संगरूर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य की खराब स्थिति को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल पंजाब आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *