जालंधर 20 दिसंबर (ब्यूरो) : बीते कुछ दिन पहले जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा द्वारा शहर के चार जॉन घोषित कर दिए गए थे। जिस के बाद वहां से कब्जे हटाने के लिए एक मुहीम चलाई गई। जिसमें पहले दुकानदार या रेहड़ी वालो को पहले नोटिस उसके बाद मामला दर्ज करने की करवाई शुरू की गई है। जिस दौरान भारी मात्रा में जहां नोटिस दिए गए, वहीं कुछ मामले भी दर्ज किए गए हैं।
इस मामले को लेकर आज रेहड़ी ,फड़ी वाले सभी लोग बलवंत पाल की अध्यक्षता में पुलिस कमिश्नर के दरबार पहुंचे। जो उन्होंने जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा से मुलाकात की और कहा कि जिस तरह से पुलिस काम कर रही है। वह काबिले तारीफ है। लेकिन इन रेहड़ी फड़ी वालों का तो रोजगार ही खत्म हो चुका है। इनका कमाई का साधन या घर चलाने का साधन सिर्फ यही था। जो कि अब बिल्कुल ही खत्म हो चुका है। बलवंत ने यह भी कहा कि इस समस्या को लेकर वीरवार को एक विशेष मीटिंग रखी गई है। जिसमें जालंधर पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ डिप्टी कमिश्नर,नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहेंगे।
वहीं दूसरी और ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि दुकानदारों की ओर से एक ज्ञापन दिया गया है। इसको देखते हुए इस मामले में डिप्टी कमिश्नर और नगर निगम कमिश्नर के साथ मिलकर समस्या कल देखा जाएगा।