धन-धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर निकाला गया विशाल नगर कीर्तन

JALANDHAR Religious Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 15 जनवरी (ब्यूरो) : वाहो-वाहो गोविद सिह जी, आपे गुरु चेला के स्वर जैसे ही सड़को पर गूंजे तो जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों की आवाजें हर एक जी मुख से निकलनी शुरू हो गई।

 

 

मौका था श्री गुरु गोविद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकले गए विशाल नगर कीर्तन का।जालंधर के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू हुआ यह नगर कीर्तन जब शहर की परिक्रमा करने के लिए निकला।जिसके बाद यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में पहुंचा।जहां फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।

जहां जहां से यह नगर कीर्तन गुजर रहा था वहीं वहीं जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल,सतनाम श्री वाहेगुरु का संगतों ने जाप शुरू कर दिया। यह नगर कीर्तन मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होकर शहर की परिक्रमा करते हुए गुरु द्वारा दीवान अस्थान में समापन होगा।

 


यह नगर कीर्तन शहर के सेंट्रल टाउन से होते हुए लव कुश चौक,फगवाड़ा गेट,शहीद भगत सिंह चौक, खिंगरा गेट,अड्डा होशियारपुर,अड्डा टांडा, माई हीरा गेट,भगवान वाल्मीकि गेट,पटेल चौक,बस्ती अड्डा,सिविल अस्पताल,भगवान वाल्मीकि चौक से होते हुए रैनक बाजार,पक्का बाग से होते हुए फिर लव कुश चौक,फिर सेंट्रल टाउन से होते हुए रात को गुरुद्वारा दीवान अस्थान में समापन होगा।

 

 

 

जानकारी देते हुए गुरमीत सिंह बिट्टू ने बताया कि धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में आज सभी सिख जत्थे धार्मिक जत्थेबंदियों के सहयोग से गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन की प्रबंधक कमेटी की और से यह सजाया गया है। इस पूरे रूट पर संगतों की और से पालकी साहिब का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया है।

 

वहीं नगर कीर्तन में शामिल सभी संगतों के लिए श्रद्धालुओं की और से लंगर भी लगाए गए है। नगर कीर्तन में गुरु साहिब के जीवन को दर्शाती झांकियों के साथ साथ गुरु साहिब के उदेश्यो के सलोगन वाली झांकियां भी शामिल की गई है। साथ ही बिट्टू ने प्रशासन का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि आज गुरु महाराज जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित जो नगर कीर्तन निकाला गया है। उस दिन परशासन ने स्कूलों में भी छुट्टी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *