जालंधर : NRI के घर चलाई गोलियां,CCTV में कैद हुई वारदात, देखें वीडियो
जालंधर 18 सितंबर (ब्यूरो) : बुधवार की देर रात जालंधर में फिल्लौर के गांव थला में उस समय दहशत फैल गई। जब एक NRI के घर के बाहर अज्ञात युवकों ने गोलियां चला कर दहशत फैला दी। घटना 16 सितंबर की रात लगभग 12:30 बजे की बताई जा रही है।
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए थाना फिल्लौर के प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर गांव थला पहुंचे और एक एनआरआई महिला के बंद पड़े घर के बाहर दरवाजे पर फायरिंग कर दी।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को बयान देते हुए बख्शीश सिंह निवासी फोलड़ीवाल ने बताया कि उसकी बहन पिछले 27-28 साल से विदेश में रहती है और गांव थला स्थित घर लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है। उसी घर को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना फिल्लौर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


