जालंधर 10 अगस्त (ब्यूरो) : शुक्रवार की देर रात जालंधर के फगवाड़ा गेट में उसे समय अपराध अपनी मच गई। जब वहां पर चोरी होने की सूचना को लेकर दुकानदार और पुलिस इकट्ठे हो गए। आए दिन फगवाड़ा गेट स्थित दुकानों में हो रही चोरियों को देखते हुए जहां पुलिस ने गशत बढ़ा दी थी। और साथी दुकानदार व आसपास के इलाका निवासी भी इस मामले को लेकर चेक कर रहे थे।
इसके बाद शुक्रवार की रात को जब घर में सो रहे लोगों ने कुछ आवाज सुनी तो उनको लगा कि किसी दुकान में कुछ घटना घट रही है। इसके बाद इलाका निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना दुकानदारों को दी। दुकानदारों ने मौके पर आकर पुलिस को बुलाया इसके बाद पुलिस और दुकानदारों ने मिलकर वाहन सर्च की तो पता चला की कुछ चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे हुए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस और दुकानदारों ने एक चोर को काबू कर लिया। उक्त युवक को काबू करने के बाद वहां पर भारी पुलिस बल पहुंचा और उन्होंने वहीं आसपास के इलाके को सील कर सर्च किया गया।
पकड़े गए युवक की दुकानदारों द्वारा जमकर छित्तर परेड भी की गई। युवक को पुलिस द्वारा बड़ी मुश्किल से बचाकर वहां से ले जाया गया। वहीं पुलिस ने मौके से एक एक्टिवा भी बरामद की है।
जानकारी देते हुए इलाका निवासी ने बताया कि वह अपने घर में सो रहे थे कि तभी उनको कुछ आवाज सुनाई दी जैसे कि कहीं तोड़फोड़ हो रही हो। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दुकानदार को दी। दुकानदारों और पुलिस के पहुंचने के बाद एक युवक को मौके से काबू किया गया।
वहीं दूसरी और जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत हम फगवाड़ा गेट अपनी मार्केट में पहुंचे। तभी हमने दुकान के पिछले हिस्से में पहुंचे एक युवक को काबू कर लिया। दुकान के अंदर से काश चुराया गया था। जोकि ऊपर छत पर सुरक्षित मिल गया। दुकानदार ने कहा कि पहले भी यहां पर कई बार चोरियां हो चुकी हैं। इसके बाद पुलिस प्रशासन से मिलकर यहां पर गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया था। आज इस गश्त का फायदा मिला है। जिसकी वजह से एक बड़ी चोरी की वारदात होने से बच गई।