जालन्धर : कलयुगी माँ-बाप ने ही की अपनी तीन मासूम बच्चियों की हत्या

CRIME JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालन्धर 2 अक्टूबर (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर महानगर के थाना मकसूदां के अंतर्गत आते कानपुर में 3 बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी सुनील मंडल के 5 बच्चे है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गरीबी ज्यादा होने के कारण उसने बच्चियों की हत्या की है।

आरोपी ने बताया कि खाने के लिए बच्चे बाहर से गिरा हुआ सामान उठाकर ही खाते थे। गरीबी ज्यादा होने के कारण 3 बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। बच्चो की पहचान अमृता कुमारी 9 वर्षीय, कंचन कुमारी 7 वर्षीय और वासु 3 वर्षीय बच्ची के रूप में हुई है। आज सुबह सब इंस्पेक्टर मेजर सिंह जांच के लिए पहुंचे तो पता चला कि आरोपी किराये के मकान में रह रहा था और आज उसने अपना कमरा शिफ्ट करना था। दरअसल इस मामले को लेकर मकान मालिक ने आरोपी को कहा था कि तू अपने बच्चों का ख्याल नहीं रख सकता, ऐसे में वह कमरा कहीं ओर ले लें।

 

इस दौरान कमरा शिफ्ट करने के दौरान ट्रंक काफी भारी था। जब ट्रंक की चैकिंग की गई तो उसमें बच्चों के शव बरामद हुए। एसएसपी मुखविंदर सिंह, एसपी डी मनप्रीत सिंह ढिल्लों मौके पर जांच के लिए पहुंचे तो पता चला कि शवों पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। पुलिस ने कहा कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बच्चियां खुद ट्रंक में नहीं जा सकती। जांच में अगर कत्ल या कुछ जहरीली चीज खिलाकर मारा तो उसके आधार पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बच्चियों की मौत का कारण गरीबी बताया है।

परिवार के 7 मैंबर जमीन पर ही सोते है। जबकि आरोपी शराब का आदी है। पुलिस ने बच्चियों के माँ और बाप को इस हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे अभी भी पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *