रिटायर्ड इंस्पेक्टर पर बुजुर्ग के साथ मारपीट के गंभीर आरोप,देखें वीडियो
जालंधर 20 सितंबर (ब्यूरो): जालंधर जिले के आदमपुर थाना के अंतर्गत कपूर गाँव के कठार चौक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक अमृतधारी बुजुर्ग व्यक्ति लिफ्ट माँगने से इतना नाराज़ हो गया कि पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर उसे धक्का देकर ज़मीन पर गिरा दिया। उसने ज़मीन पर पटक दिया और उसकी पिटाई भी कर दी।
पीड़ित बुजुर्ग जगदेव सिंह ने बताया कि न केवल उनकी पगड़ी उतारी, बल्कि उनके बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा और फिर मौके से फरार हो गए। यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित ने दी पुलिस को शिकायत
होशियारपुर के गांव बडाला माही निवासी बुजुर्ग जगदेव सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कल दोपहर करीब 2 बजे वह जालंधर से बस से उतरे और कपूर गांव (कठार चौक) पर खड़े थे। इसी दौरान उन्होंने सामने से आ रहे एक स्कूटी चालक को हाथ हिलाकर लिफ्ट देने का इशारा किया। बुजुर्ग का आरोप है कि स्कूटी रोकने के बाद चालक ने अचानक उन्हें जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गए। पीड़ित जगदेव सिंह अपने परिवार और गांववासियों के साथ आदमपुर थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी रविंदरपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी करीब 2 साल पहले बुल्लोवाल थाना, होशियारपुर से पुलिस इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुआ था।
ग्रामीणों और परिवारों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो वे सिख संगठनों के साथ मिलकर बड़ा संघर्ष शुरू करेंगे।


