जालंधर 4 जून (ब्यूरो) : लोकसभा चुनावों को लेकर जहां पूरे देश भर की नजरे राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की हार जीत को लेकर टिकी हुई है। वहीं दूसरी और पंजाब के जालंधर सीट को भी हॉट सीट कहा जा रहा था। क्योंकि यहां पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के उम्मीदवार थे। जिन्हे जालंधर के लोगों ने भरी बहुमत से जिताया है। चरणजीत सिंह चन्नी को 1 लाख 76 हजार के करीब वोटों से विजय बनाया गया।
वोटिंग सेंटर के बाहर समर्थको व कार्यकर्ताओं का तांता जमा रहा। जिसके बाद जब चन्नी बाहर निकले तो समर्थक उन्हें देखने और मिलने के लिए आगे की और बड़ रहे थे।भीड़ ज्यादा होती देख पहले पुलिस ने काउंटिंग सेंटर के गेट को बंद कर दिया।
जिसके बाद चरणजीत चन्नी अपने समर्थकों को मिलने के लिए दीवार पर चढ़ते हुए छत पर चढ़ गए। और अपने अपने समर्थको से रू ब रू हुए।
उन्होंने जालंधर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत सबसे बड़ी जीत है।