श्रद्धालु हुए बेकाबू, चुनरी प्रसाद न मिलने पर उतारा सेवादार पर गुस्सा,पीट-पीट उतरा मौत के घाट

CRIME Featured NATIONAL Religious ZEE PUNJAB TV

श्रद्धालु हुए बेकाबू, चुनरी प्रसाद न मिलने पर उतारा सेवादार पर गुस्सा

न्यूज़ नेटवर्क 29 अगस्त (ब्यूरो) ; आज के समय में युवाओ का जोश कहीं न कहीं होश खोने वाला काम कर रहा है। वहीँ दिल्ली से एक ऐसी ही बड़ी खबर सामने आई है जहाँ कालकाजी मंदिर में कुछ श्रधालुओं को चुनरी और प्रसाद न मिलने पर उक्त श्रधालुओं द्वारा मंदिर के सेवादार कि डाँडो व लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार (29 अगस्त) की रात को हुई।

कैसे हुई यह पूरी वारदात

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे की है। श्रद्धालु शुक्रवार रात को मंदिर में दर्शन करने आए थे। इसी दौरान प्रसाद वितरण के समय उन्होंने सेवादार से चुन्नी मांगी लेकिन किसी कारणवश चुन्नी न मिलने पर विवाद शुरू हो गया। पहले मामूली कहासुनी हुई जिसने जल्द ही हिंसक रूप धारक कर लिया और श्रद्धालुओं ने सेवादार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसके बाद तुरंत ुकर सेवादार योगेंद्र सिंह को घायल अवस्था में एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कौन और कहाँ से है मृतक

इस वारदात में मारे गए सेवादार की पहचान योगेंद्र सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था। योगेंद्र पिछले करीब 15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवा कर रहे थे और श्रद्धालुओं के बीच उनकी पहचान एक शांत व भरोसेमंद व्यक्ति के रूप में थी।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,बाकि फरार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दक्षिणपुरी निवासी 30 वर्षीय अतुल पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं अन्य हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा

स्थानीय लोगों के अनुसार बहुत ही मामूली विवाद था। श्रद्धालु जब चुन्नी न मिलने पर भड़के, तो उन्होंने बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने सेवादार योगेंद्र पर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि किसी की बात नहीं सुनी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *