जालंधर 22 मार्च (ब्यूरो) : घरों के बाहर या कहीं रस्ते में लूट की वारदात आए दिन होती रहती है। जिसको लेकर पुलिस ने सख्ती कर कई लुटेरों को जेल पहुंचाया है। वहीं कई लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि अब तो दिन के समय घर के अंदर घुस महिलाओं को लूट का शिकार बना रहे है।
वहीं एक मामला शुक्रवार का सामने आया है। जहां सबसे पॉश कालोनी श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में जहां एक घर में पैदल ही हाथ में एक थैले जैसा कुछ लेकर घर के मेन गेट से दाखिल हुआ,जिसके बाद वह घर के अंदर की और गया। जब घर के अंदर उसे देखा तो चंद सेकेंडों बाद ही एक बुजुर्ग 65 वर्षीय महिला बचाओ बचाओ चिल्लाती हुई बहार की और भागती है।
जिसके पीछे लुटेरा भी पीछे भाग कर गेट के पास आता है और महिला पर हमला करके फरार हो जाता है। यह सारी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
