लुधियाना में महिला की हिम्मत के आगे पस्त हुआ लुटेरा, चाकू छोड़कर फरार
न्यूज़ नेटवर्क 26 दिसंबर (ब्यूरो) : लुधियाना के हंबड़ा मेन बाजार में एक साहसी युवती ने अपनी बहादुरी से लूट की बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया। मनी ट्रांसफर और मोबाइल की दुकान चलाने वाली सोनी वर्मा की दुकान में 22 दिसंबर को एक युवक चाकू लेकर लूट के इरादे से घुस आया। आरोपी ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था और आते ही युवती को डराने-धमकाने लगा।
घटना के समय सोनी वर्मा दुकान में अकेली मौजूद थीं। शुरू में चाकू देखकर वह घबरा गईं, लेकिन जैसे ही आरोपी ने गल्ले में हाथ डाला, उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। युवती ने आरोपी का सिर टेबल पर दबा दिया, जिससे वह घबरा गया और खुद को छुड़ाने की कोशिश करने लगा। हालात बिगड़ते देख आरोपी मौके पर ही चाकू छोड़कर दुकान से बाहर भाग निकला।
हाथापाई के दौरान सोनी वर्मा ने आरोपी की पहचान उजागर करने के लिए उसके चेहरे से रुमाल और सिर से टोपी हटाने की कोशिश भी की। पहचान सामने आने के डर से आरोपी और ज्यादा घबरा गया और भागने में ही अपनी भलाई समझी। इसके बाद युवती ने दुकान से बाहर निकलकर शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में आरोपी की हरकतें और युवती की बहादुरी साफ दिखाई दे रही है। घटना की सूचना मिलने पर थाना लाडोवाल के अधीन आती चौकी हंबड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह घटना न सिर्फ लुधियाना में बढ़ती लूट की घटनाओं पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि साहस और सूझबूझ से बड़ी वारदात को टाला जा सकता है। सोनी वर्मा की बहादुरी की इलाके में सराहना हो रही है।


