पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में तीज सेलिब्रेशन, देखें वीडियो

EDUCATION Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में तीज सेलिब्रेशन, देखें वीडियो

जालंधर 2 अगस्त (ब्यूरो) : तीज पंजाब की जीवंतता और उल्लासमय भावना का प्रतीक है और राज्य की संस्कृति और विरासत का एक अभिन्न अंग है। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, पीएपी कैंपस,जालंधर कैंट में तीज का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राएँ विविध और जीवंत पंजाबी वेशभूषा में सजे थे।

छात्राओं ने गिद्दा प्रस्तुत कर कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी। रंग-बिरंगी सजावट ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. रश्मि विज थीं इस अवसर पर स्कूल के सभी सुपरवाइजर की उपस्थित थे।

उन्होंने ऐसे त्योहारों के महत्व पर ज़ोर दिया जो हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने में मदद करते हैं उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने से ही विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़ा जा सकता है ।छात्र लोकप्रिय गीतों पर खूब थिरके।


इस मौके पर विद्यार्थियों ने फन गेम्स रस्साकशी , किकली, रुमाल उठाना में भाग लिया व इस अवसर पर कई स्टॉल्स भी थे।


यह इवेंट सुपरवाइजर राजकुमार तथ अध्यापिका नीतू गुप्ता व सीमा शर्मा के द्वारा कोऑर्डिनेट किया गया। निर्णायक मंडल में दिव्या, नीरज और सोनू कपूर थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न टाइटल से सम्मानित किया गया।


तीयां दा राजा अर्षदीप सिंह
तीयां दी रानी असीस कौर
सिंह पंजाबी हरमिंदर सिंह
कौर पंजाबन तवलीन कौर
गिद्दे दी रानी तृप्ति
मड़क पंजाबी दी आयुष पाठक
टोर मजाज़न दी सानवी,कायना
गबरू कंठिया वाला अनीश कलरा
कुड़ी सग्गी फुल वाली सुखमनजोत कौर परंपरा दा चानन अर्शदीप
चुन्नी तारयां वाली जपुजी
शौकीनन फुलकारी दी तनुप्रीत कौर
विरसे दी वारिस चाहत
सोहनी लंम सलंमी शिफ्रा
मेहंदी वाली मुटियार अनमोल व आरुषि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *