BJP नेता के डी भंडारी और Ex MP सुशिल रिंकू को पुलिस ने हिरासत में लिया ,देखें वीडियो

Featured JALANDHAR POLITICS ZEE PUNJAB TV

BJP नेता के डी भंडारी और Ex MP सुशिल रिंकू को पुलिस ने हिरासत में लिया, देखें वीडियो

जालंधर 21 अगस्त (ब्यूरो) : जालंधर के Ex MP सुशील कुमार रिंकू और BJP Leader कृष्ण देव भंडारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की और से प्रधानमंत्री आवास योजना,घर बनाने की स्कीम,आयुष्मा योजना गरीब कल्याण योजना, किसान फसल बिमा योजा को गाओं में जाकर लोगो तक इस स्कीम को पहुँचाया जा रहा था।


इसी दौरान पंजाब पुलिस ने Ex MP सुशील कुमार रिंकू और BJP Leader कृष्ण देव भंडारी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि Ex MP सुशील कुमार रिंकू को आदमपुर और BJP Leader कृष्ण देव भंडारी को शाहकोट से हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार भाजपा जालंधर के नेताओं के हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एकत्रित होना शुरू हो गए है। बता दें कि हाल ही में भाजपा द्वारा जनता सुविधाओं के लिए लगाए गए 39 कैंपों को बंद करने को लेकर तनाव बना था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि सरकार जानबूझकर हमारे कैंप रोके रहे है।

सरकार ने राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को पत्र भेजकर निर्देश जारी किए हैं कि जो भी व्यक्ति या संस्थाएं बिना अधिकार के डेटा एकत्रित कर रही हैं, उनके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए। पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि केवल वही लोग जिनको सरकार से आधिकारिक मंजूरी या मान्यता प्राप्त है, उनके साथ ही सरकारी जानकारी साझा की जाएगी। नई चिट्ठी के अनुसार अब कोई भी कैंप या गतिविधि सरकार की मंजूरी के बिना नहीं लगाई जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *