जालंधर 22 नवंबर (ब्यूरो) : पंजाब पुलिस पंजाब से क्राइम को खत्म करने के लिए लगातार आए दिन बड़े बड़े गैंगस्टरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है। वहीं आज जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की देखरेख में एक बड़ी चलाए अभियान के तहत दो गैंगस्टरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जोकि यह दोनों गैंगस्टर लंडा गैंग के गुर्गे थे। आज जालंधर के फोल्डीवल गांव में मुठभेड़ के दौरान इन दोनों गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में 50 से अधिक राउंडफायर हुए । जिसमें जहां दोनों अपराधियों को गोलियां लगी वहीं इस मुठभेड़ में दो मुलाजिम भी जख्मी हुए है। इन दोनो आरोपियों से 7 हथियार 6 मैगजीन और 7 कारतूस भी बरामद हुए है।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और पेज को Like Follow And Share करें
https://www.facebook.com/share/v/14aigYYJwE/
जानकारी देते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर कैंट के इलाके में लंडा ग्रुप के गैंगस्टर छुपे हुए है। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर की देखरेख में टीमें बना वहां सर्च अभियान शुरू किया गया। साथ ही पुलिस की एक टीम ने उनकी लोकेशन ट्रेस की।
जिसके बाद जब उन बदमाशों का पुलिस पीछा कर रही थी। कि तभी उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन पर गोलियां चलानी शुरू की। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हो रही थी। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से 50 से अधिक फायर हुए।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनको इस मुठभेड़ के दौरान गोलियां भी लगी।
दोनों आरोपियों की पहचान जसकरण उर्फ करण निवासी भिखा नंगल करतारपुर और फतेहदीप सिंह उर्फ प्रदीप सैनी निवासी मेहली गेट मोहल्ला थानेदार फगवाड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस कमिशनर ने बताया कि इन पर जबरन वसूली,हत्या,और हत्या के प्रयास सहित कई संघीन मामले दर्ज है।
पुलिस ने घायल बदमाशों और पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।