जालंधर 30 जुलाई (ब्यूरो) : जालंधर के फिल्लौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है। मृतक के शव को स्नान करवाते समय हुए एहम खुलासे,जिसके बाद ससुराल पक्ष जब संस्कार के लिए शव को लेकर गया तो मौके पर पुलिस ने पहुंच संस्कार को रुकवा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमनदीप का पति गोलू पिछले दो साल से दुबई में रहकर काम कर रहा है।
शव को स्नान करवाते वक्त हुए एहम खुलासे
सोमवार सुबह अमनदीप की अचानक मौत हो गई। जिसकी सूचना मायके वालों को यह दी गई कि अमनदीप को हार्टअटैक आने से उसकी मौत हो गई।
अमनदीप कौर की फाइल photo
जिसके बाद जब शव को स्नान करवाया जा रहा था कि तभी वहां मौजूद रिश्तेदार मनप्रीत ने जब अमनदीप की जांघ पर देखा तो उसपर काले पेन से लिखा था कि ‘ आज अगर मुझे कुछ होता है तो यह सब उसके जिम्मेदार होंगे….’। इससे पहले की मनप्रीत कुछ ज्यादा पढ़ पाती उससे पहले ही अमनदीप की ननद परवीन व अन्य महिलाओं ने तुरंत पानी डाल उसे मिटा दिया।
जिसके बाद परवीन मनप्रीत की मिन्नते करने लग गई कि इस बारे में किसी को न बताए। लेकिन बावजूद इसके इस सब घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच तुरंत संस्कार को रुकवा शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर करवाई की जाएगी।
मृतका की बहन चरणजीत कौर और चचेरे भाई सुखदीप ने बताया कि अमनदीप कौर 3 बहने है। अमनदीप को उसके चाचा ने पाला है। करीब 10 वर्ष पहले उसकी शादी फिल्लौर के रहने वाले गोलू के साथ की गई थी। अमनदीप के 2 लड़के व एक लड़की है। अमनदीप का पति दो साल पहले काम के लिए दुबई चला गया था।
चरणजीत कौर ने कहा कि मौत की खार सुनने के बाद जब हम यहां आ रहे थे कि हम सबके पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले शव को श्मशानघाट ले गए थे। जब हम वहां पहुंचे तो यह सब उसपर लकड़ियां डाल जल्दबाजी में संस्कार कर रहे थे। जिसके बाद वहां पहुंच उसे पुलिस द्वारा रुकवाया गया। पुलिस ने ससुराल पक्ष से दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।