भाखड़ा बांध के खोले फ्लड गेट, 45 हजार क्यूसेक छोड़ा जाएगा पानी

Featured PUNJAB ZEE PUNJAB TV

भाखड़ा बांध के खोले फ्लड गेट 45 हजार क्यूसेक छोड़ा जाएगा पानी

न्यूज़ नेटवर्क 19 अगस्त (ब्यूरो) : भाखड़ा बांध से नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के फ्लड गेट दो फुट तक खोले गए हैं, जिनसे लगभग 7,500 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। वहीं टर्बाइनों से 36,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस तरह कुल 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।

रूपनगर के डिप्टी कमिश्नर वरजीत सिंह वालिया ने बताया कि छोड़े जा रहे पानी में से लगभग 23,000 क्यूसेक पानी नहरों में जाएगा, जबकि 22,000 क्यूसेक पानी सतलुज दरिया में रहेगा।

डीसी ने लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह पानी बांध की सुरक्षा और आने वाले दिनों में बरसात की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छोड़ा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *