जालंधर 29 अप्रैल (ब्यूरो) : जालंधर में होने वाले लोकसभा उप चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सरगर्म है। रोजाना ही हर राजनीतिक पार्टी के सीनियर लीडर एक दूसरे की सरकार को घेरते नजर आ रहे है।
वही आज आम आदमी पार्टी के मंत्री मीत हेयर ने आज केंद्र सरकार को घेरते हुए एक प्रेस वार्ता की। जिसमे पिछले कुछ दिनों से रेसलर पर हो रहे योन शोषण को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना लगाया हुआ है। अब देश के खिलाड़ियों को इंसाफ के लिए धरने लगाने पड़ रहे है। इस मामले को लेकर सभी भारतीय शर्मिंदा है। कि देश की महिला ख़िलाडियो को अपने इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
मीत हेयर ने कहा कि देश मे बेटियों के प्रति नारा था कि बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ और अब एक और इसमें ऐड कर दिया है कि बेटी को स्पोर्ट्स गेम में लाओ। भारत देश की दो खिलाड़ियों ने जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है,वह आज सड़को पर है।
यह धरना प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के घर से महज 4 किलोमीटर दूरी पर लगा है।
फिर भी अभी तक कोई करवाई नही की।
हेयर ने कहा कि मोदी सरकार करवाई इस लिए नही कर रही क्योंकि इस फेडरेश का जो प्रधान है वह भारतीय जनता पार्टी का एमपी भी है। इस लिए शायद अभी करवाई नही हो रही है।