जालन्धर 9 मार्च (सुखविंदर बग्गा) : महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में भक्तो की और से पूजा अर्चना की गई। वहीं भक्तो की और से विभिन्न स्थानों पर लंगर भी लगाए गए।
वहीं जालंधर के लम्बा पिंड चौक में दुकानदारों की और से विशाल लंगर लगाया गया। इस मौके पर बिट्टू ,मनी,विकी,गुरप्रीत सुखविंदर,सनी,संदीप,सोनू ,हनी काकू,निखिल सहोता संतोष, अनु राधा,सत्या रानी,परमजीत कौर वह अन्य मजोद थे