जालंधर 18 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर के पंजाबी प्रेस क्लब में नई आने वाली पंजाबी मूवी ‘पाजी हो गए नाराज’ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस पंजाबी मूवी में कई पुराने पंजाबी कलाकार भी शामिल है। जिसको लेकर आज यहां कई कलाकार इस मूवी को लेकर एकत्रित हुए। इस मौके पर मशहूर हास्यकलाकार चाचा रौनकी राम,घुले शाह, भोटू शाह, डिप्टी राजा,नीटू शटरां वाला,भोला पक्के कनाडा वाले के साथ साथ इस फिल्म में शुगली जुगली शामिल है।
वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीटू शटरां वाला ने कहा कि इस फिल्म में उन्होंने भी काम किया है। लेकिन इस पोस्टर में उसकी फोटो नहीं लगाई गई। जिसको लेकर वह हर बार की तरह पहले नीचे फिर ऊपर आकर उसने फेम लेने के लिए रोने का नाटक जैसे शुरू कर दिया। नीटू ने कॉन्फ्रेंस कर रहे स्टार कास्ट से कहा कि इस पोस्टर में मेरी फोटो नहीं लगाई गई।
इस बात को लेकर सभी उसका हंसी मजाक उड़ाने लगे। जिसके बाद नीटू भी वहां उक्त कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गया।
