जालन्धर : 17 वर्षीय युवक के कत्ल का मामला पुलिस ने 24 घंटो में सुलझाया

जालंधर, 18 जनवरी (ब्यूरो) : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक 17 वर्षीय युवक के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने 17 जनवरी की सुबह पंकज चौधरी फैक्ट्री, लेदर कॉम्प्लेक्स के पास से एक युवक का शव बरामद किया था। मृतक की पहचान अंकुर (17) पुत्र विमलेश कुमार निवासी जिला हरदोई मौजूदा निवासी न्यू राजन नगर के रूप में हुई है। स्वपन शर्मा ने बताया कि इस संबंध में (मृतक के पिता) के तहत विमलेश कुमार पुत्र परलाद निवासी न्यू राजन नगर, जालंधर के बयान दर्ज करके पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल में एफआईआर नंबर 5 दिनांक 17-01-2024 आई.पी.सी. की धारा 302/34 के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के दौरान हत्या का प्राथमिक कारण पुरानी रंजिश और झगड़ा सामने आया है। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने जालंधर निवासी राहुल, साहिल, रिंकू (काल्पनिक नाम), हनी वर्मा और अनुराग की पहचान हत्या के मुख्य आरोपियों के रूप में की है। इसी प्रकार,स्वपन शर्मा ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं, जिसके बाद दो आरोपी अनुराग पुत्र प्रदीप मिश्रा निवासी गांव हीरापुर कमीनर थाना कर्नल गंज जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश मौजूदा निवासी पन्नू विहार बस्ती बावा खेल जालंधर में किराएदार है और रिंकू (काल्पनिक नाम) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस ने उनके द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल पीबी08-सीएन-0719 भी बरामद कर ली है। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है और जल्द ही वे भी सलाखों के पीछे होंगे। स्वपन शर्मा ने शहर में हर तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई, जिसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *