जालंधर 11 दिसंबर (ब्यूरो) : 21 दिसंबर को पंजाब में होने जा रहे नगर निगम चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर रही है। कल रात को भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें अभी करीब 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई। वहीं दूसरी और आम आदमी पार्टी ने भी अपने कुल 85 उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की। आप ने अपने 72 उम्मीदवारों की लिस्ट ही जारी की है।