गंभीर आरोपों के बीच नर्सिंग कॉलेज में आंदोलन तेज, गेट बंद कर जताया विरोध
न्यूज़ नेटवर्क 26 दिसंबर (ब्यूरो) : हिसार जिले के नारनौंद स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को हालात उस समय बिगड़ गए, जब छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। छात्राओं के विरोध के चलते कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बन गया, जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कॉलेज की छात्राएं पिछले करीब एक महीने से लगातार आंदोलन कर रही हैं। उनका आरोप है कि उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें यौन शोषण जैसे संगीन आरोप भी शामिल हैं, लेकिन अब तक न तो कॉलेज प्रबंधन पर और न ही संबंधित अधिकारियों पर कोई ठोस कार्रवाई हुई है। इसी नाराजगी के चलते छात्राओं ने शुक्रवार को कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को गेट से हटाने का प्रयास किया। इस दौरान छात्राओं और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई। छात्राओं का कहना है कि पुलिस को उनकी सुरक्षा के लिए बुलाया गया था, लेकिन पुलिस ही उनके साथ जबरदस्ती कर रही है। छात्राओं ने इस पूरी घटना के वीडियो भी बनाए, जिन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।
कॉलेज परिसर में पुलिस की मौजूदगी के बीच माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। छात्राएं अपनी मांगों पर अड़ी हुई हैं और उनका कहना है कि जब तक आरोपों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।


