जालन्धर 31 जनवरी (ब्यूरो) : जालन्धर की मशहूर डॉल्फिन होटल के पास स्थित मोबाइल मार्किट में उस समय हंगामा हो गया जब मोबाइल टाउन नाम की दुकान के मालिक ने अपने साथियों सहित एक सिख युवक पर हमला कर दिया। इस संबंध में थाना 2 की पुलिस ने इस संबंध में युवक के बयानों पर मोबाइल टाउन के मालिक सूरज शर्मा सहित उसके साथी रमन,गौरव व हर्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है।
पुलिस को दिए बयान में सोढल के अमन नगर में रहने वाले सर्बजोत सिंह ने बताया कि वह रविवार की शाम करीब 6:15 बजे जोत मोबाइल के बाहर खड़ा था। इतने में मोबाइल टाउन के मलिक सूरज अपने साथियों सहित आया और बिना वजह गाली ग्लौच करने लगा इसके बाद उसने बेसबैट से हमला कर दिया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वहीं पुलिस ने सर्बजोत के बयानों पर थाना डिवीजन नंबर दो में चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 323,341,506,34, 295ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं थाना 2 के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।