जालंधर-अमृतसर हाईवे पर तेज रफ्तार AUDI कार चालक ने ई-रिक्शा सवार को रौंदा, पढ़े

जालन्धर 31 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर अमृतसर नेशनल हाईवे पर मंगलवार की रात को एक भयानक हादसा हुआ। हास्य के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं जिनका इलाज अभी चल रहा है।

हादसे के बाद ई रिक्शा

मंगलवार की रात को जालंधर से अमृतसर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ऑडी कार चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिसमें सवार 6 लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो की अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मृत्यु हो गई। बाकी तीन घायलों का अभी इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान बिधिपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाले परमजीत सिंह और पम्मा, श्री गुरु रविदास नगर निवासी जगदीश चंद्र और किशनपुरा से सटी मुस्लिम कॉलोनी निवासी पंकज के रूप में हुई है। हादसे में नूरपुर कालोनी निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और गोविंदा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना मकसूदा की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कर को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने ऑडी कार ई रिक्शा को टक्कर मारकर डिवाइड से टकराकर बंद हो गई।

 

इसके बाद कर चालक मौके से फरार हो गया। कर का जब नंबर ट्रेस करवाया तो वह चंडीगढ़ स्थित प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की रजिस्टर्ड कर है जहां आज पुलिस पहुंचकर उसे चालक का पता करवा उसे गिरफ्तार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *