रोपड़ से छोड़े एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी से जालंधर में बड़ा बाढ़ का खतरा,मंदिर गुरुद्वारों से करवाई जा रही अनाउसमेंट,क्या बोले DC, देखें वीडियो

Featured JALANDHAR PUNJAB ZEE PUNJAB TV

रोपड़ से छोड़े एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी से जालंधर में बड़ा बाढ़ का खतरा,मंदिर गुरुद्वारों से करवाई जा रही अनाउसमेंट,क्या बोले DC

जालंधर 1 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब में पिछले कई दिनों से चल रही बरसात के चलते जहां 9 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। वहीं आज रोपड़ के फ्लड गेट से सतलुज दरिया में 1 लाख 14 हजार क्योस्क पानी को छोड़ा गया है। जालंधर में बाढ़ को लेकर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल का नया बयान सामने आया है। जिसमें डीसी ने बताया कि आज रोपड़ के फ्लड गेट खोल के एक लाख 14 हजार क्वेसिक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। जो की फिल्लौर तक पहुंचते पहुंचते डेढ़ लाख के करीब पहुंच जाएगा।

 

जिससे जालंधर के फिल्लौर से लेकर शाहकोट और लोहिया तक बाढ़ के हालात भी बन सकते हैं। जिसको लेकर डिप्टी कमिश्नर द्वारा जालंधर जिले के लोगों को दरिया के किनारे से हटाने के लिए आदेश और अपील जारी कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि वहां इसको लेकर मंदिर और गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट भी करवाई जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अगर तो पानी सही से आगे चल जाता है। तो स्थिति ठीक रह सकती है अगर पानी दरिया से बाहर आता है तो हालत बिगड़ने के असर हो सकते हैं।

जिसको लेकर उन्होंने कहा कि उनकी खुद की टीम में स्टैंडबाई पर रखी गई है। वहीं पुलिस और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टी में भी स्टैंडबाई पर कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के सभी अधिकारियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। वहीं दरिया किनारे जितने भी इलाके हैं वहां पर गुरुद्वारा और मंदिर से इलाके को खाली करने के लिए भी अनाउंसमेंट शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *