बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए दिनेश ढल्ल का बड़ा प्रयास,अपने जन्मदिन पर किया यह बड़ा ऐलान
जालंधर (पंकज सोनी) : एक तरफ़ पंजाब के कई नेता बाढ़ से उत्पन्न हुए गंभीर हालात में लापता हैं, वहीं दूसरी तरफ़ लघु उद्योग पंजाब के चेयरमैन और जालंधर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी दिनेश ढल्ल ने मानवता से भरा एक अनोखा कदम उठाते हुए पहल की है।
दिनेश ढल्ल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर वीडियो जारी कर अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से केक काटने की बजाय बाढ़ पीड़ितों के परिवारों की मदद करने की अपील की। ढल्ल ने कहा, “इस बार आपकी मदद ही मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफ़ा होगी।”
उन्होंने अपने समर्थकों से केक और पार्टियों पर पैसा खर्च करने के बजाय राहत सामग्री या आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया है।
👉 यह संदेश न केवल अन्य लापता नेताओं के लिए सवाल खड़े करता है, बल्कि लोगों के लिए एक प्रेरणा भी है कि मुसीबत के समय बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ा होना ही सबसे बड़ी सेवा है।


